सरगुजा जिले में पहली बार जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करेगी, जिससे वे भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

यह आयोजन 8 एवं 9 नवम्बर को स्थान बास्केटबॉल ग्राउंड, गांधी स्टेडियम, अंबिकापुर में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले की सभी टीमों को भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यह जिला कबड्डी खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो उनके खेल भविष्य को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह आयोजन जिला कबड्डी संघ द्वारा किया जा रहा है, जो एक पंजीकृत संस्था है तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश कबड्डी संघ से मान्यता प्राप्त है। इच्छुक खिलाड़ी एवं टीम अधिक जानकारी हेतु गांधी स्टेडियम बास्केटबॉल ग्राउंड अंबिकापुर में संपर्क कर सकते हैं।