हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में इंटर कॉलेज वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 06 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज के खिलाड़ी भाग ले सकते है.यह स्पर्धा भारतीय भारोत्तोलन संघ के नए नियमों के अनुसार 08 वर्ग समूह में आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रतियोगिता के आधार पर, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के टीम का चयन किया जाएगा, जो इंटर जोन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता चंडीगढ़ में भाग लेगी. जो की 08 से 12 दिसंबर को आयोजित होगा. प्रतियोगिता में सुबह 10 बजे शरीर का वजन लिया जाएगा और 12 बजे प्रतियोगिता प्रारंभ कर दिया जाएगा. खिलाड़ी का वजन वेटलिफ्टिंग कास्ट्यूम में ही होगा.

इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय निर्णायको द्वारा संचालित किया जाएगा. विजेता खिलाड़ियों को महाविद्यालय के चेयरमैन सुशील शुक्ला के द्वारा पदक एवं कीट दे कर सम्मानित किया जाएगा। स्पर्धा में नंदू जंघेल, अजय दीप सारंग, ललित साहू, छबि राम विश्वकर्मा, कोमल सोनी, माधुरी साहू, सुषमा ढीमर, ओम प्रकाश साहू, चित्तेश्वर साहू,, साकेत जघेल उपस्थित होंगे। स्पर्धा का संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी राजेश जंघेल द्वारा किया जाएगा.
