अंतर परिक्षेत्र कुश्ती महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 11 महाविद्यालयों के 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ कीड़ा अधिकारी डॉ जितेंद्र मिश्रा, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनु भाई सोनी, आत्मानंद महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती ज्योति यादव थी.

इस अवसर पर पूर्व नेशनल खिलाड़ी एवं क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती ज्योति यादव का साल एवं स्मृति चिन्ह से महाविद्यालय की उप्राचार्य प्रोफेसर सुषमा तिवारी ने सम्मान किया. महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के विभिन्न कैटेगरी में 8 महिला और 12 पुरुष खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय टीम के लिए किया गया.

इस दौरान महाविद्यालय में ग्रंथपाल डॉक्टर प्रमोद शर्मा, डॉ अजय यादव, डॉक्टर सतीश गोयल, देवर्षि चौबे, देवेंद्र, ओंकार जायसवाल, अरविंद प्रताप सिंह तथा मैच रेफरी के तौर पर राष्ट्रीय निर्णायक संजय एवं बलवंत झा उपस्थित थे.
															