पहली राष्ट्रीय आदिवासी कायाकिंग एंड कैनोइंग चैंपियनशिप का आयोजन हैदराबाद के हुसैन सागर में 28 से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया गया. जिसमे सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी की महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
उक्त प्रतियोगिता के पहले दिन छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 10 पदक जीते. दूसरे दिन कुल 8 पदक हासिल किये इस तरह छत्तीसगढ़ कायाकिंग एंड कैनोइंग खेल के खिलाड़ियों ने 18 पदक हासिल किये
C1 महिला 200 मीटर में मनमती बघेल ब्रोंज मेडल
C4 मिक्स 200 मीटर में मनमती बघेल ब्रोंज मेडल
C2 महिला 200 मीटर में मनमती बघेल ब्रोंज मेडल
C1 जूनियर 200 मीटर में मनमती बघेल ब्रोंज मेडल
C4 मिक्स जूनियर 200 मीटर में मनमती बघेल ब्रोंज मेडल
K2 200 मी सीनियर में सतदेव बघेल व बलिराम ब्रोंज मेडल
K1 200 मी सीनियर में सतदेव बघेल सिल्वर मेडल
K1 200 मी जूनियर में ब्रोंज मेडल शिव पुजारी
चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को ₹3000 व ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को ₹2000 पुरस्कार राशि दिया गया. इस अवसर पर बलदेव सिंह भाटिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ, रोहित काले कार्यकारी अध्यक्ष, अभिजीत मिश्रा सचिव, प्रशांत सिंह रघुवंशी सहसचिव, अमरजीत छाबड़ा ने बधाई दिए.

