ऑल इंडिया टेनिस संघ के तत्वाधान में छ्ग प्रदेश टेनिस संघर्ष द्वारा CS-3 अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट 27 से 29 अक्टूबर तक इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम, जोरा में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले राउंड के रोमांचक मुकाबलों में अनघ अग्रवाल (मध्य प्रदेश) ने युवराज शर्मा (छत्तीसगढ़) को 8-3 से पराजित किया।

वरदान गोवर्धन ने आक्रेश पांडे को 8-2 से मात दी, वहीं वेद ठक्कर ने अथर्व व्यास को 8-5 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।दूसरे राउंड के मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त मोहम्मद आरिज़ खान (छ्ग) ने कविश वर्मा को 8-0 से एकतरफा मुकाबले में पराजित किया। युग जैन (मध्य प्रदेश) ने शौर्य भंडारी को 8-1 से, आयान सर्वत ने तनव्य गोयल को 8-6 से और सार्थक सुंदरानी ने विहार शरण भाटिया को 8-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
टूर्नामेंट को आर्डिनटर रूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी दौर में एकलव्य सिंह राजपूत ने विवान हरीरामाणी को 8-0 से परास्त किया। अनघ अग्रवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए अमोल अग्रवाल को 8-3 से हराया, जबकि वरदान गोवर्धन ने कबीर बरसैन्या को 8-3 से मात दी। बेहद कड़े मुकाबले में चैतन्य ठक्कर ने वेद ठक्कर को 8-7 (8-6 टाईब्रेक) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया। इस टूर्नामेंट के रेफ्री दीपेश नेताम हैँ. कल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे.