25वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर ( बालक – / बालिका) कबड्डी चैम्पियनशीप का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के तत्वाधान में जिला संघ गौरेला, पेन्ड्रा, मरवाही के सहयोग से कबड्डी प्रशिक्षण केन्द्र पेन्ड्रा में आयोजित है ।

इस चैम्पियनशीप में बालक/बालिका का वजन 55 किलोग्राम से अधिक न हो एवं खिलाड़ियो की जन्मतिथि 31.12.2009 या उसके बाद का हो। प्रविष्टि की सूचना 18 अक्टूबर तक उचित नियम एवं शर्तो के साथ दर्ज हो चूका है.
खिलाड़ियों को आधार कार्ड एवं बोर्ड मार्कशीट की मूल कापी एवं छायाप्रति लाना अनिवार्य है, नही लाने की स्थिति में खिलाड़ी खेलने से वंचित होंगे. 25 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे मैच प्रारंभ होगा एवं शाम 5 बजे मार्च पास्ट एवं उद्घाटन कार्यक्रम होगा।
Please follow and like us:
