पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में आयोजित इंट्राम्यूरल उद्घाटन समारोह बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. के. मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन और खिलाड़ियों से परिचय के साथ हुई। साथ हीमुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने क्रमशः शौर्य प्रदर्शन और योग प्रदर्शन प्रस्तुत किए।

शौर्य प्रदर्शन में विद्यार्थियों ने अपनी शक्ति, संतुलन और साहस का शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया। इसके बाद हुए योग प्रदर्शन में विद्यार्थियों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम के माध्यम से शारीरिक लचीलापन, एकाग्रता और मानसिक शांति का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसमें चार हाउस अशोक हाउस, आज़ाद हाउस, टैगोर हाउस और शिवाजी हाउस की टीमों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते खूब तालियाँ बटोरीं
