उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 9 से 12 अक्टूबर तक आयोजित सीनियर राष्ट्रीय जूजित्सु प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 40 खिलाड़ियों ने सीनियर/एडल्ट/मास्टर आयु वर्ग में हिस्सा लिया. प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक जीते. जिसमे 5 स्वर्ण, 4 रजत एवं 12 कांस्य पदक शामिल है.

इसमें रायपुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण , 1 रजत एवं 4 ब्रॉन्ज़ सहित कुल 9 पदक प्राप्त किए ।
स्वर्ण पदक
77 किग्रा में दीपशिखा तिवारी (फाइटिंग)
85 किग्रा में मनोज साहू (फाइटिंग)
85 किग्रा में मनोज साहू (कॉन्टैक्ट)
94 किग्रा में हर्ष वर्मा (फाइटिंग)
रजत पदक
56 किग्रा में अजय साहू (फाइटिंग)
कांस्य पदक
77 किग्रा में दीपशिखा तिवारी (कॉन्टैक्ट)
77 किग्रा में देवेश यदुवंशी (कॉन्टैक्ट)
56 किग्रा में अजय साहू (कॉन्टैक्ट)
46 किग्रा में डॉली नायक(कॉन्टैक्ट)

जूजित्सु खेल में रायपुर के खिलाड़ियों द्वारा लगातार राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में पदक जीत रहे है । इस पदक विजेता में ऐसे 4 खिलाड़ी है जो विगत 3 वर्षों से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगातार पदक जीत रहे । जिसमे मनोज साहू, डॉली नायक, हर्ष वर्मा, दीपशिखा तिवारी शामिल है.
यह सभी खिलाड़ी बालाजी जूजित्सु अकादमी में प्रशिक्षण लेते है. इनके प्रशिक्षक सूरज वर्मा का कहना है कि अगले वर्ष होने वाले एशियन खेल में यह खिलाड़ी चयन हो और भारत दल में पदक जीत कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करे।