5 वीं राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती जूनियर सीनियर, वेटरन का आयोजन राजिम नवपारा मे 12 अक्टूबर को आयोजित हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के लगभग 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर राजिम के नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन मे खिलाड़ियों के खेल स्तर को सुधारने एवं राजिम में और अच्छे खेल सुविधाओं को उपलब्ध करने का आश्वासन दिए. सभी विजेता खिलाड़ियों को अयोध्या मे आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेने का अवसर मिलेगा.

आयोजन समिति के अध्यक्ष रितेश जैन, सचिव रियाज खान, छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग सचिव के हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष चिंतामणि चक्रधारी, तकनिकी पैनल मे कार्तिक स्वामी, अंतरा सारथी, नेहा साहू, अनुष्का साव, खुशी तिवारी, सुगंधी राठौर, यामिनी धीवर, श्याम किशोर, अर्णव पाल, देवमनी साहू सभी उपस्थित रहे l
Please follow and like us: