25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 9 अक्टूबर तक जांजगीर चांपा में आयोजित किया गया था. प्रतियोगिता में सिद्ध पीठ गिरजा बंध हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के पहलवानों ने 10 गोल्ड तीन सिल्वर मेडल एवं 4 ब्रोंज सहित 17 मेडल जीते.
अंडर 17 वर्ष एवं 19 वर्ष में कृष्णकांत यादव, 45 किलोग्राम शुभम यादव, 48 किलोग्राम निखिल कुमार धीवर, 60 किलोग्राम अमन कहरा, 110 किलोग्राम पवन धीवर, 55 किलोग्राम जय कुमार धीवर, 79 किलोग्राम सुशांत लहरें. बालिका वर्ग में अंडर 17 एवं 19 वर्ष में सुभद्रा यादव 46 किलोग्राम, अस्मिता गायकवाड 49 किलोग्राम, उन्नति ठाकुर 76 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीते.

इनके अलावा सिल्वर एवं ब्रॉन्ज़ मेडल में तरुण सिंह 35 किलोग्राम, आयुष सूर्यवंशी 41 किलोग्राम, निखिल सूर्यवंशी 45 किलोग्राम, अंशिका जैन उमा कुमार 55 किलोग्राम, शुभांगी प्रजापति 43 किलोग्राम, जानवी विश्वकर्मा 69 किलोग्राम शामिल है.
सभी पहलवान को बिलासपुर जिले के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक विष्णु प्रसाद वर्मा, शारीरिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार धीवर, कुशल कश्यप, किताब सिंह ने शुभकामनाएं दिए. इनके अलावा सिद्ध पीठ गिरजानंद हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के संरक्षक श्री महंत तारकेश्वरपुरी जी महाराज ,गजेंद्र दुबे, अनिल यादव, हर्ष पटेल, अध्यक्ष शंकर राव मराठा एवं अखाड़ा परिवार के सभी सदस्यों ने भी बधाई दिए.