तोमन कुमार वर्ल्ड आर्चरी चैंपियन दक्षिण कोरिया में गोल्ड मेडल और मिक्स टीम में साथी खिलाड़ी शीतल कुमारी के साथ कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ लौटने पर डिप्टी सीएम अरुण साव से भी भेंट मुलाकात की.आर्चरी संघ के कैलाश मुरारका ने कहा कि सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टोमन कुमार को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. टोमन कुमार बालोद जिले के रहने वाले हैं और कुछ दिन पहले आईडी ब्लास्ट में उनका एक पर नक्सलियों द्वारा उड़ा दिया गया था. फिर भी वह तीरंदाज खेलने में हार नहीं माने और मात्र 3 साल में तीरंदाजी में वर्ल्ड लेवल में पहुंच गये है. कंपाउंड वर्ग में उनका स्कोर 700 के आसपास है.

Please follow and like us:
