जिला बैडमिंटन संघ द्वारा 8 से 12 अक्टूबर तक सब जूनियर (15 व 17 वर्ष आयु समूह बालक एवं बालिका एकल ) स्पर्धा का आयोजन सप्रे शाला हाॅल में किया जा रहा है। इस स्पर्धा के आधार पर 11 से 15 नवंबर तक रायपुर में ही होने वाली सब जूनियर राज्य बैडमिंटन स्पर्धा के लिये ज़िले की टीम का चयन किया जायेगा। स्पर्धा में लगभग 200 बालक व बालिकाओं के भाग लेने की संभावना है। यह जानकारी अनुराग दीक्षित सचिव जिला बैडमिंटन संघ द्वारा दिया गया.
Please follow and like us:


