Basketball

KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK डीपीएस राजनांदगांव में सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ

दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजनांदगांव में सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 का शुभारंभ अत्यंत गरिमामय और जोशपूर्ण वातावरण में हुआ। विद्यालय परिसर देशभक्ति, उत्साह और खेल भावना से सराबोर दिखाई दिया।उद्घाटन समारोह का प्रारंभ सैनिक कैडेटों की ऊर्जावान मशाल रैली से हुआ, जिसके साथ आसमान में उड़ते रंग-बिरंगे बैलून ने पूरे परिसर को प्रेरणा और उमंग से भर दिया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 63 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिनमें भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ दुबई, कुवैत, मस्कट और ओमान की अंतरराष्ट्रीय टीमें भी शामिल हैं। मुख्य अतिथि, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा “डीपीएस के छात्र अब न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। खेल न केवल शारीरिक दक्षता का प्रतीक है, बल्कि यह अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास का भी परिचायक है।”

विद्यालय के चेयरमैन सौरभ कोठारी ने शिक्षा और खेल के संतुलन को आज के युग की आवश्यकता बताया। राजेश्वर राव कालवा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रीय एकता और वैश्विक मित्रता को सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को रणनीति, एकाग्रता और खेल भावना के मूल तत्वों पर प्रेरक मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

विद्यालय की प्राचार्या ने आयोजन की रूपरेखा, नियमावली और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी साझा करते हुए सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। डीपीएस राजनांदगांव ने इस राष्ट्रीय आयोजन के माध्यम से शिक्षा और खेल दोनों ही क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान को और सुदृढ़ किया है। आने वाले दिनों में होने वाले रोमांचक मुकाबले निश्चित रूप से खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए उत्साह और प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *