रुद्रपुर उत्तराखंड के दिल्ली पब्लिक स्कूल में 30 सितंबर से 5अक्टूबर तक आयोजित प्रथम राष्ट्रीय सीबीएसई स्कूल फेंसिंग (तलवारबाजी) में संपूर्ण भारतवर्ष से सबजूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में एपी, फॉयल एवं सेबर इवेंट में 931 स्कूल के 1400 बालक/बालिका तलवाबाजो ने भाग लिया.
आदर्श इंटरनेशनल स्कूल नया रायपुर के विभिन्न आयु वर्ग में 8 बालक एवं 9 बालिका तलवारबाज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया हैं. प्रतियोगिता में स्कूल के लिए पहला पदक व्यक्तिगत इवेंट सेबर बालक वर्ग 19 आयु वर्ग में हेमंत पाण्डेय ने कांस्य पदक जीता।बालिका 14 वर्ष आयु में सैबर इवेंट में व्यक्तिगत मुकाबले सैयद कश्माला अली ने रज़त पदक जीता।

इसी इवेंट के टीम मुकाबले में सैयद कश्माला अली के नेतृत्व में यशस्वी मिश्रा और धनंजना साहू ने स्कूल के लिए कांस्य पदक अर्जित किये।टीम के मुख्य कोच प्रवीण कुमार एवं टीम मैनेजर लिखेश्वरी मानिकपुरी थीं. टीम की इस प्रथम और बड़ी सफलता के लिए शाला के प्राचार्य डॉ हरेंद्र पाल सिंह एवं शाला प्रबंधन ने बधाई दिए हैं।
