कर्नाटक के कोप्पल सिटी में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर पेंचाक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता 26 से 28 सितंबर को इंडियन पेंचाक सिलाट फेडरेशन एवं कर्नाटक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ.
प्रतियोगिता में 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश के 1400 बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. छत्तीसगढ़ टीम के खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण, 8 रजत एवं 18 कांस्य पदक सहित कुल 34 पदक प्राप्त कर प्रि-टीन कैटेगरी मे पूरे भारतवर्ष में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

छत्तीसगढ़ टीम में प्रदेश के 6 जिलों के 55 खिलाड़ी शामिल थे. राज्य पेंचाक सिलाट मार्शल आर्ट संघ के महासचिव शेख समीर ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीम को आशा अनुरूप पदक प्राप्त हुए है, पहली बार टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ट्राफी हासिल किया है. पुरुष टीम कोच सूर्यकांत वर्मा, शेख अरबाज अली, महिला टीम कोच श्रीमती.सबीहा शेख, लिनीमा साहू, राष्ट्रीय निर्णायक सुश्री ममता पाण्डेय, मनीष निषाद, अभिषेक देवांगन शामिल थे.
टीम का प्रदेश वापसी पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष बाघ, पूर्व योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह, सॉफ्टबॉल खेल संघ के अध्यक्ष सुशील मिश्रा, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सहसचिव मनीष श्रीवास्तव, एथेलेटिक्स संघ के महासचिव अमरनाथ सिंह, आदि ने बधाई दिए.
