स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के तत्वावधान में राजधानी के बूढ़ापारा स्थित स्क्वैश काम्प्लेक्स में 25वीं राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा की टीमों के कुल 120 बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के साथ 16 अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतियोगिता संचालन में अपना विशेष सहयोग दिया।

परिणाम विवरण
अंडर-14 बालक वर्ग : प्रथम – रायपुर, द्वितीय – दुर्ग, तृतीय – सरगुजा
अंडर-17 बालक वर्ग : प्रथम – रायपुर, द्वितीय – दुर्ग, तृतीय – सरगुजा
अंडर-19 बालक वर्ग : प्रथम – रायपुर, द्वितीय – दुर्ग, तृतीय – सरगुजा
अंडर-14 बालिका वर्ग : प्रथम – रायपुर, द्वितीय – सरगुजा, तृतीय – बिलासपुर
अंडर-17 बालिका वर्ग : प्रथम – रायपुर, द्वितीय – दुर्ग, तृतीय – बिलासपुरअंडर-19 बालिका वर्ग : प्रथम – रायपुर, द्वितीय – सरगुजा, तृतीय – बिलासपुर
प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग (14, 17, 19 वर्ष) बालक एवं बालिका वर्ग में रायपुर ज़ोन प्रथम स्थान पर रहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती छाया प्रकाश राव सहित अनेक अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीपीआई से लाल बहादुर सोनकर, वरुण पांडे, संजय शुक्ला, संदीप गोयलकर, प्रकाश कश्यप, गजेंद्र कुमार साहू, केशव जलक्षत्री, संदीप शर्मा, राकेश प्रधान, श्रीमती बुद्धेश्वरी एवं श्रीमती मनप्रीत कौर आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन के संरक्षक एवं फाउंडर डॉ. विष्णु कुमार श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने भी सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित किये।
