छत्तीसगढ़ के बीजापुर के रहने वाले तीरंदाज तोमन कुमार साउथ कोरिया में दो मेडल लेकर गौरवान्वित किया है. भारतीय तीरंदाजी और छत्तीसगढ़ के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुरारका ने कहा कि 20 दिन पहले चेक गणराज्य में जिस तीरंदाज से कांस्य पदक की फाइट में चौथा स्थान तोमन कुमार का रहा है, उसी को साउथ कोरिया में टक्कर देकर गोल्ड मेडल जीत चुके है.
दूसरा मेडल मिक्स टीम में जम्मू कश्मीर की तीरंदाज शीतल कुमारी जिसके दोनों बांह नहीं है, उसके साथ ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया है. छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री साय ने टोमन को बधाई दिए है.
Please follow and like us:

