77 वीं सिनियर एवं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगीता तमिलनाडु में 24 से 28 सितंबर तक आयोजित है. गरियाबंद बॉल बैडमिंटन संघ से दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमें बॉयज में विभांशु गृतलहरे और दिगेश साहू शामिल है.राजिम के विधायक रोहित साहू, जिला पंचायत सभापति नंदनी ओंकार साहू, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दिए है.

जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल गर्ग, कोषाध्यक्ष हितेश सिन्हा, कोच राहुल साहू, कीनाजा बंजारे, शेखर पटेल, चंद्रभान टंडन, डिगेश साहू, आलोक, नीलकमल, चंद्रशेखर साहू, हेमंत साहू , पुष्कर, डिगेश, घनस्याम साहू, आलोक साहू, हिमांश, सारिका वर्मा, चमेली, लक्ष्मी साहू, दुर्गा, प्रतिज्ञा, काजल विनीता, पायल आदि ने हर्ष व्यक्त किया.
Please follow and like us:
