छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई से संबद्ध समस्त तकनीकी महाविद्यालय के मध्य होने वाली कबड्डी पुरुष राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग की मेजबानी में 27 से 29 सितंबर तक आयोजित है. इस प्रतियोगिता में बिलासपुर के सबसे बड़े तकनीकी महाविद्यालय चौकसे कॉलेज की टीम प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु दुर्ग रवाना हो गई है.

प्रतियोगिता से पूर्व खिलाड़ियों को तकनीकी कौशल फुटवर्क फिटनेस का गहन अभ्यास कराया गया है. टीम में राज सिंह महुआ, आशुतोष, आयुष सोनी, प्रदीप कुमार, मोहम्मद अरकाम राजा, आदित्य राज, अतुल कश्यप, शुभम कश्यप, नागेश साहू, आदित्य भौमिक शामिल है.
टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए चौकसे ग्रुप आफ कॉलेजेस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर आशीष जायसवाल, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नितिन जैन, ओएसडी शरद कुमार कौशिक, क्रीडा संचालक डॉक्टर एस शाहिद ने शुभकामनाएं दिए है.
