44वी राष्ट्रीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन 25 से 28 सितंबर तक तमिलनाडु के डिंडीगुल में हो रहा है. जिसमें जिला संघ के दो बालिका जॉन अलीना, मोक्षिका यादव और बालक में लियान टोप्पो का चयन हुआ है.
यह तीनो खिलाड़ी मां शारदा मंदिर रेलवे खेल मैदान सिरगिट्टी के खिलाड़ी हैं, बिलासपुर के बॉल बैडमिंटन कोच सूरज नायक इनको प्रशिक्षण देते है. टीम के कोच के रूप में सूरज नायक का चयन हुआ है. इनके चयन पर नवीन सिंह, बिलासपुर बॉल बैडमिंटन टीम के विनीत वर्मा, श्रीकांत बघाड़े, मनीष साईंरे, एम.रवि, गिरीश कुमार, विल्सन पाल ने शुभकामनाएं दिए है.
Please follow and like us:
