छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ कप का तृतीय संस्करण सीनीयर वुमेंस टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आज पहले मैच में छत्तीसगढ तमिलनाडु के विरुद्ध टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाये।
छत्तीसगढ की की ओर से प्रिती यादव ने सर्वाधिक 22 रन बनाये। उनके अतिरिक्त शीवी पांडे ने 21 रन, तरन्नुम पठान ने 20 रन तथा कृति गुप्ता ने 19 रनों की पारी खेली। तमिलनाडु की ओर से अक्षरा श्रिनिवासन ने 4 विकेट तथा किर्तना ने 3 विकेट प्राप्त किये।134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु वुमेंस की टीम ने सधी हुयी शुरुआत की तथा तेजी से रन बनाये।

छत्तीसगढ के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुये, तमिलनाडु को 20 ओवरों में101 रन पर आलआउट कर दिया। तमिलनाडु की ओर से अर्शी चौधरी ने सर्वाधिक 40 रन तथा कमालीनी ने 23 रनों योगदान दिया।छत्तीसगढ की ओर से तरन्नुम पठान ने 4 विकेट तथा उर्मिला हरीना ने 2 विकेट प्राप्त किये। तरन्नतु मठान प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।छत्तीसगढ ने 32 रनों से मुकाबला जीत लिया।
