विवेकानंद मार्शल आर्ट्स फिटनेस फेडरेशन द्वारा म्यूथाई का अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर 19 से 21 सितंबर तक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में थाईलैंड से पधारे ग्रैंड मास्टर सुफान तथा जापान की कोच मामी सातो के मार्गदर्शन में प्रदेश के खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए नई तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।

इससे खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को और भी सशक्त बनाने एवं पदक अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में त्रिमेन्द्र शेखर कंवर उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर रुस्तम सारंग, अधिवक्ता अंजिनेश शुक्ल (प्रदेश उपाध्यक्ष, म्यूथाई खेल संघ) शामिल हुए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. वर्णिका शर्मा उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार ठाकुर (खेल विभाग अध्यक्ष, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय) एवं संदीप तांडव (पूर्व राष्ट्रीय सह संयोजक, एग्रिविजन) सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन साहू (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ एमेच्योर म्यूथाई खेल संघ) ने की। कार्यक्रम का संचालन अमन यादव (प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा खेल एवं कला सह प्रमुख, संचालक विवेकानंद मार्शल आर्ट्स फिटनेस फेडरेशन) द्वारा किया गया।इस अवसर पर बालोद से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरभंश कौर, एनएसएस प्रमुख नीलम सिन्हा, प्रमुख खिलाड़ी ओंकार साहू, शुभम निषाद, वाणी राव, दिव्या अग्रवाल, जय कुमार, शुभांजलि साहू, आकाश कासू तथा सहयोगकर्ता वैभव यादव, समीर सोनवानी, श्वेता सहित विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों म्यूथाई खिलाड़ी उपस्थित रहे।
