छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में कोंडागांव जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा 19 से 21 सितंबर तक पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय, कोंडागांव में आयोजित द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता कल संपन्न हुआ. जिसमें अंतिम दिन सीनियर पुरुष एकल वर्ग तथा जुनियर (UNDER-17) एवं कैडेट (UNDER-13) बालक एवं बालिका एकल वर्ग संपन्न हुये।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष आर.के. जैन ने किया तथा विशेष अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जशकेतू उसेंडी, पूर्व विधायक एवं भाजपा अध्यक्ष सेवक राम नेताम तथा डॉ. राजा राम त्रिपाठी थे। इस अवसर पर मोहन कोटड़िया, पार्षद मनीष श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति जैन, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य नंद किशोर वासनिक, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव प्रेमराज जाचक एवं मुख्य निर्णायक प्रदीप जोशी उपस्थित थे।
मंच संचालन सचिव अश्वनी कुमार थावरे ने किया। प्रतियोगिता में फायनल मैच के परिणाम में
सीनियर पुरुष वर्ग विजेता अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता – राजीव साहू (रायपुर) 4-1 यूथ
UNDER-17 (जुनियर) एकल बालक वर्ग विजेता अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता – दीक्षांत जांगड़े (बिलासपुर) 3-2
यूथ UNDER-17 (जुनियर) एकल बालिका वर्ग विजेता समाया पांडे (रायपुर), उपविजेता – सिया मेघानी (बिलासपुर) 3-1
यूथ UNDER-13 (कैडेट) एकल बालक वर्ग विजेता राजदीप गांगुली (बिलासपुर), उपविजेता- शिखर बागड़े (दुर्ग) 3-0
यूथ UNDER-13 (कैडेट) एकल बालिका वर्ग विजेता समाया पांडे (रायपुर), उपविजेता अक्षिता बीनू (बिलासपुर) 3-0
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्री प्रदीप जोशी तथा सहायक मुख्य निर्णायक श्री अजीत बेनर्जी एवं श्री पी.एन. मजूमदार थे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री विनय बैसवाड़े ने दिया।
