Basketball

KHELNEWZ MAHASAMUND DESK राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के बालक वर्ग में महासमुंद बालिका वर्ग में भिलाई बना चैंपियन

शहीद स्व श्री आकाशराव गिरेपुंजे सहायक पुलिस अधीक्षक जी की स्मृति में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक एवं बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 19 से 21 सितंबर तक मिनी स्टेडियम में किया गया। जिसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि तिमरेंदु शेखर कंवर, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप चंद्राकर, संदीप दीवान, प्रशांत श्रीवास्तव, हुलसी चंद्राकर, दिग्विजय साहू, जसमीत बादल मक्कड़, मनमीत सिंह, परमजीत सिंह, देवेंद्र सिंह ठाकुर, आर. एस. गौर अंतर्राष्ट्रीय कोच, विपिन बिहारी ए ग्रेड निर्णायक, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे शामिल रहे।

बालिका वर्ग में महासमुंद बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई नगर निगम सेमीफाइनल में पहुंचे। बालक वर्ग में बिलासपुर, महासमुंद, कोरबा, राजनांदगांव सेमीफाइनल में पहुंचे। 21 सितंबर को खेले गए मैच में पहला सेमी फाइनल बालक वर्ग में महासमुंद ने कोरबा को 42- 35 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच में राजनांदगांव ने बिलासपुर को 56-14 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में कोरबा ने बिलासपुर को 38-21 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच भिलाई नगर निगम ने दुर्ग को 35-21 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया, दूसरे सेमीफाइनल मैच में महासमुंद ने बिलासपुर को 35-27 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में बिलासपुर ने दुर्ग को 26-17 अंकों से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। फाइनल मैच महासमुंद विरुद्ध भिलाई नगर निगम के मध्य खेला गया, जिसमें भिलाई नगर निगम ने बेहतर प्रदर्शन करने के साथ एकतरफा बढ़त बनाने के साथ 39-04 से महासमुंद को हराकर चैंपियनशिप में विजेता बनने का गौरव हासिल किया एवं महासमुंद जिला उपविजेता बनीं।

बालक फ़ाइनल मैच में महासमुंद विरुद्ध राजनांदगांव के मध्य खेला गया, जिसमें महासमुंद ने कड़े मुकाबले में राजनांदगांव को 33-29 अंकों से हराकर राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया एवं राजनांदगांव उपविजेता टीम बनीं।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निखिल कांत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उपस्थित रहे, साथ ही विशिष्ट अतिथि में अमर अरुण चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत, राजकुमार राठौर, अमन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, कामेश लाल राष्ट्रीय बास्केटबॉल रेफरी, देवेश शर्मा, नितिन बनर्जी, डॉ. तरुण साहू, आकाश निषाद, संतोष सोनी, किरण महाडीक आदि उपस्थित रहे।

अतिथि निखिल कांत साहू एवं उपस्थित अतिथियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया तथा विजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल से पुरस्कृत किया। आयोजन को सफल बनाने में जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव, नुरेन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, शुभम तिवारी, अभिषेक, कुलेश्वर व विभिन्न जिलों के निर्णायकों का सहयोग रहा।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *