Sport News

KHELNEWZ CENTRAL DESK खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर एवं बिलासपुर में नमो युवा रन का हुआ भव्य आयोजन

रायपुर एवं बिलासपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा नमो युवा रन का आयोजन किया गया। नशा मुक्त भारत का सशक्त संदेश देते हुए एक साथ हजारों युवाओं ने दौड़ लगाया। रायपुर के तेलीबांधा तालाब से नेताजी सुभाष स्टेडियम तक लगभग लगभग 7 हजार युवा प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

रायपुर के नमो रन में विजेता प्रतिभागी (पुरुष वर्ग) प्रथम स्थान – अर्जुन राय

द्वितीय स्थान – अक्षय कुमार

तृतीय स्थान – चंद्र प्रकाश एवं अन्य आशुतोष बिंद, बिपिन यादव, आकाश कुमार, जशवंत, ओमकार, दुदांत कुमार और निकेश पटेल

(महिला वर्ग)

प्रथम स्थान – अंशिका पटेल

द्वितीय स्थान – रूखमणि साहू

तृतीय स्थान – चंचल यादव

अन्य प्रियंका साहू, जिज्ञासा साहू, आंचल साहू, चंद्रिका यादव, बोड़ोमती यादव.

बिलासपुर के सी.एम.डी. चौक से रिवर रिव्यू रोड तक लगभग 6 हजार धावकों ने भाग लिया। बिलासपुर के नमो रन में विजेता प्रतिभागी

(पुरुष वर्ग):प्रथम – हेमराज गुर्जर

द्वितीय – सतीश कुमार वर्मा

तृतीय – जशपाल अन्य नैतिक सोनकर, मनीष कुमार ध्रुव, आशीष पाल, दीपक भूमियर, अभिषेक कुमार प्रजापति, अईलेश कुमार, उत्तम यादव

(महिला वर्ग) प्रथम – नीता सलामे

द्वितीय – सीता कुमारी

तृतीय – यशिका अन्य – रूखमणि, फलेश्वरी रजवाड़े, अंजना महरा, साक्षी यादव, लक्ष्मीन ध्रुव, सलोनी बर्मनपुरुष एवं महिला वर्ग में पृथक पृथक प्रथम स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागी को 25 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 15 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 10 हजार, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 5-5 हजार, छठवें से 10वें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2-2 हजार के राशि ईनाम के तौर पर प्रदान की गईं।

रायपुर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ’’सुश्री किरण पिसदा’’ और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीणाल चौबे’ की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ाई। तेलीबांधा तालाब से प्रारंभ हुई यह दौड़ उत्साह, जोश और ऊर्जा के साथ नेताजी सुभाष स्टेडियम में संपन्न हुई, जहां प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व को उजागर किया। सचिव खेल एवं युवा कल्याण यशवंत कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया वहीं संचालक तनुजा सलाम ने सभी अतिथियों, अधिकारी कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया

रायपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री खुशवंत साहेब, विधायक अनुज शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, खेल विभाग के सचिव यशवंत कुमार, संचालक तनुजा सलाम, नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप कुमार, सीईओ जिला पंचायत कुमार विश्वजीत, ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टीकरिहा, खेल विभाग से रश्मि ठाकुर उप संचालक, जितेंद्र नायक युवा कल्याण अधिकारी, शिवराज साहू खेल अधिकारी, प्रवेश जोशी खेल अधिकारी, सुशांत पॉल खेल अधिकारी, गिरीश शुक्ला खेल अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक धरमजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर बिलासपुर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, सहायक संचालक एंजल्स एक्का, खेल अधिकारी सुशील अमलेश उपस्थित रहे।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *