19 से 21 सितंबर तक महासमुंद में प्रदेश सब जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जिले से 14 वर्षीय बालक एवं बालिका टीम हिस्सा लेगी। छत्तीसगढ़ स्कूल बॉस्केटबॉल कोर्ट में बिलासपुर टीम की घोषणा की गई।
इस अवसर में अमित मंडल, डॉ गोपाल कृष्ण पाठक, प्रवीण बिसेन, धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिए। अंतरराष्ट्रीय कोच प्रीतम दास, प्रदीप वर्मा, गुरलेश गुलफाम, आतिश पारीक, राष्ट्रीय प्रशिक्षक बिपिन बिहारी सिंह, रूपेंद्र सिंह ठाकुर (गोलू) आदि उपस्थित थे।

जिला बिलासपुर बालक टीम इस प्रकार है ऐरिक सूर्यवंशी( कप्तान), अंश साहू, आदित्य यादव, अंश शिंदे, सार्थक गुप्ता, लुकमान खान, अभ्युदय प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, संकेत कश्यप, मोहम्मद लिवन, अहमद साथ ही साथ बालिका टीम परी पासवान (कप्तान ), रुद्रानी यादव, आदया वर्मा, तोषित पाठक, अर्पिता मिश्रा, पलक राज, तेजश्वनी सिन्हा, अनुष्का मिश्रा, आरती यादव, मिमंशा साहू, टीम के प्रशिक्षक निलेश कांत श्रीवास, सहायक प्रशिक्षक आदित्य कश्यप है।