ऑल इंडिया पिक्लबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में नागपुर संघ द्वारा विदर्भ ओपन पिक्लबॉल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के आरिश आगा चौबे को दोहरी सफलता प्राप्त हुई. उन्होंने बॉयज अंडर 14 सिंगल्स के फाइनल में महाराष्ट्र के अर्णव ख़मकर को 21-15 से हराकर सिंगल्स का ख़िताब जीता एवं मिक्स डबल्स फाइनल में आरिश एवं आराध्या की जोड़ी ने जीवांश और आर्या को 21-16 से हराकर ख़िताब जीता.

छ्ग पिक्लबॉल के सेकरेट्री रूपेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आरिश को ऑल इंडिया पिक्लबॉल एसोसिएशन से पूर्ण स्पॉन्सरशिप, कोचिंग एवं ट्रेवलिंग की सुविधा दी जा रहीं है इससे पूर्व भी आरिश ने डेल्ही ओपन में ख़िताब जीता एवं वियतनाम में एशियन पिक्लबॉल चेम्पीयनशिप में भारतीय टाइम का प्रतिनिधित्व कर चुके है.
Please follow and like us: