छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा जयवंत लेले क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अंडर 16 छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम में जिले के अंकित मिश्रा का चयन हुआ है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि जे लेले टूर्नामेंट 2 दिवसीय होता है। जिसमे छ.ग. के अलावा मुंबई, पंजाब, बड़ौदा, सौराष्ट्र की टीमें भी हिस्सा ले रही है। यह प्रतियोगिता 24 सितंबर से आरंभ होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी।

अंकित मिश्रा जिले के तेज गेंदबाज के रूप में उभर रहे हैं। पिछले वर्ष अंडर 14 की छत्तीसगढ़ टीम में चयनित होकर बोर्ड मैच भी खेले थे। जिला क्रिकेट संघ का प्रयास लगातार रंग ला रहा है। अंकित टीम में शामिल होने के लिए आज रवाना हो गए है। वहां वह टीम के साथ कैंप में शामिल होकर टूर्नामेंट के लिए बड़ौदा रवाना होंगे।
अंकित के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा, महेश दधिची, चंद्रेश यादव, संतोष गुप्ता, खिलेश सिदार आदि ने शुभकामनाएं दिए.