छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 22वी स्टेट सब जूनियर, जूनियर एवं अंडर 23 बालक बालिका चैंपियनशिप का आयोजन बिलासपुर स्थित बहतराई स्टेडियम में 5 से 8 सितम्बर तक किया गया था. जिसमे जिले के 12 ख़िलाडीयो ने भाग लिया.

प्रतिभागी खिलाड़ियों में पायल सोनी ने 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक अपने नाम किया. विजेता खिलाड़ियों को रवि धनगर, विनोद नायर, आदित्य सिंह, शरद पंसारी कोच गौतम मिरी ने बधाई दिए.
Please follow and like us: