राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा नेटबॉल प्रतियोगिता में ज़िले की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार जीत दर्ज की है। पहला मैच (बॉयज़) में रायपुर ने सरगुजा को स्कोर 29–00 से और दूसरे मुकाबले में बस्तर को हराया. गर्ल्स के पहले मैच में रायपुर ने सरगुजा को 11-00 से दूसरे मैच में बस्तर को 23-3 से हराया. दल का नेतृत्व कोच गोपाल साहू, मैनेजर अनूप यदु, दल प्रबंधक शरद पंसारी है.
Please follow and like us: