डी पी विप्र विधि महाविद्यालय में 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं महाविद्यालय की ओर से अखिल भारतीय विश्वविद्यालय में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को कल सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर बसंत आंचल क्रीड़ा अधिकारी शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री सुषमा तिवारी उप्राचार्य ने की. इस अवसर पर डॉ अंचल सभी विजेताओ की बधाई दिए. सुश्री सुषमा तिवारी ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की उपयोगिता के बारे में बताया उन्होंने कहा स्वस्थ मन में स्वस्थ शरीर होते हैं और संपूर्ण विकास में खेलों का योगदान भी अभूतपूर्व होता है.
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतीश कुमार उपस्थित थे. अखिल भारतीय विश्वविद्यालय में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया गया. ईशा पवार को बास्केटबॉल में, अंकित काशी को तलवारबाजी में, माही जांगड़े को तीरंदाजी में, अमित तिवारी को बॉल बैडमिंटन में, आमिर खान कुश्ती में, हरीश यादव किकबॉक्सिंग, रुद्र प्रताप तीरंदाजी तथा शतरंज एवं रस्साकशी में महाविद्यालय के महिला और पुरुष खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर धर्मेंद्र शर्मा ने किया. वहीं आयोजन सचिव डॉक्टर आलोक शर्मा ने आभार व्तक्त किया. महाविद्यालय से डॉक्टर प्रमोद शर्मा, विभांशु अवस्थी व सभी प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे.