छत्तीसगढ़ रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन 11, 12 और 13 अक्टूबर को कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना के सहयोग से 200 मीटर बैंक्ड रोलर स्केटिंग रिंक पर 18वीं छत्तीसगढ़ राज्य रोलर स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन करने जा रहा है.

इस राज्य चैम्पियनशिप में लड़के और लड़कियों की विभिन्न आयु वर्गों में उनके द्वारा प्राप्त किए गए परिणामों के आधार पर आगामी 63वीं RSFI राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली अंतिम टीम का चयन किया जाएगा. 30 सितम्बर तक निर्धारित प्रारूप में अपनी प्रविष्टियाँ ईमेल के माध्यम से cgsrsa@gmail.com/ Google Doc पर भेजें. किसी भी मार्गदर्शन के लिए आप CGRSA द्वारा अधिकृत व्यक्तियों से भी संपर्क कर सकते हैं. RSFI Rules & Regulations No. 11 RR 2025 का अवलोकन भी किया जा सकता है.
Please follow and like us: