खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर, दिन मंगलवार को किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजधानी स्थित स्वामी विवेकानंद कोटा स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर खिलाड़ियों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा।प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के भारसाधक मंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और खिलाड़ियों, खेल संघों के पदाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई अभियान का शुभारंभ करेंगे।स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कोटा स्टेडियम परिसर और आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की जाएगी।
इस कार्यक्रम में प्रतिदिन स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी, कोच, स्थानीय नागरिक एवं बड़ी संख्या में युवा सक्रिय भागीदारी करेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं नागरिकों में स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें स्वच्छ परिसर –स्वस्थ समाज का संदेश देना है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग का मानना है कि स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से ही नहीं बल्कि सामूहिक भागीदारी से ही संभव है। इसी दृष्टिकोण से यह अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों और युवाओं को प्रेरित कर स्वच्छता ही सेवा को जन जागरूकता अभियान का स्वरूप दिया जाएगा।
कार्यक्रम के समापन पर खिलाड़ियों एवं स्थानीय युवाओं को हैंडवाश डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा। खिलाड़ियों के मध्य रस्साकस्सी का आयोजन भी रखा गया है।