Wrestling

KHELNEWZ KANKER DESK संभाग स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में किशनपुरी के विद्यार्थियों का रहा दबदबा

कोंडागांव में आयोजित संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशनपुरी के विद्यार्थीयो ने कांकेर जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए 15 खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. किशनपुरी में अभ्यासरत पांच अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों का भी चयन हुआ.

चयनित विद्यार्थी में अंडर/ 14 में बालक कोहिनूर यादव अंडर /14 में बालिका भूमिका कुलहरिया ,रामेश्वरी विश्वकर्मा, चांदनी यादव अंडर /17 बालिका में सीमा कुमेटी ,खुशबू ठाकुर अंडर /17 बालक में चंद्रहास कोमरा ,विकास साहू ,लव गोटा, गीतेश दरपत्ती, अंडर-19 बालिका में वंदना कोमरा , टोमेश्वरी कुलदीप, नीलिमा नरेटी, वेणुका साहू, अंडर-19 बालक में हिमांशु नेताम साथ ही साथ ही अन्य विद्यालय के खिलाड़ी में पुलस्त साहू, आशीष कुमार, प्रशांत कुमार ने संभाग टीम में अपना स्थान पक्का किया.

विद्यालय से विगत वर्षों से विभिन्न राज्य प्रतियोगिता में 160 बच्चों ने और 60 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर और एक विद्यार्थी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके हैं. सभी विद्यार्थी व्यायाम शिक्षक/NIS कुश्ती प्रशिक्षक मनोज साहू के मार्गदर्शन (संरक्षक प्राचार्य ) में अभ्यास कर रहे हैं.

इस उपलब्धि पर विधायक श्रीमती सावित्री मांडवी, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, जिला खेल अधिकारी अनिल दहीवेले, खेलयुवा कल्याण विभाग से संजय जैन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू, विद्यालय प्रमुख लिकेश्वर कुमार भुसाखरे (प्राचार्य), दशरथ यादव (अध्यक्ष एसएमडीसी) संकुल समन्वयक कार्तिक राम मरकाम, विद्यालय के व्याख्याता श्रीमती मांडवी सिंह, श्रीमती सरिता मैडम, श्रीमती धनपति गजेंद्र ,श्रीमती ममता चौहान, श्रीमती इंदु पोटाई सुश्री पूनाई नेताम, व्याख्याता आत्माराम साहू, अशोक जैन, नेतराम साहू, हेमचंद साहू, सनातराम जूरी ,उच्च श्रेणी शिक्षक उत्तम कटेंद्र, परशराम साहु, अरुण साहू, श्रीमती ममता नेरिती, सुश्री पूर्णिमा जैन, सुश्री अंकित गावडे ,सुश्री निकिता तेता , रमेश जैन टिकम सहित aadi ने बधाई दिए.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *