छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वावधान में बिलासपुर जिला संघ द्वारा 25वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं कैडेट प्रतियोगिता (बालक-बालिका) का आयोजन 13 से 14 सितम्बर तक आयोजित किया गया. उक्त प्रतियोगिता में ज्ञानउद्य स्कूल करणपुर के जुड़ो खिलाड़ी ने भाग लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक गोल्ड धनुरजय बघेल ने जीत कर राष्ट्रीय स्पर्धा में जगह बनाई.
वही लिना कश्यप ने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया. इस उपलब्धि के लिये स्कूल की प्रचार्य सिस्टर दिव्या ने कोच व शिक्षक मनोनीत को सम्मान कर खुशी जाहिर की और भविष्य के लिये शुभकामनाएं दिए. जिला जुड़ो संघ के अध्यक्ष किरण सिंह देव, सचिव अब्दुल मोईम ने खिलाड़ियों को बधाई दिए.

Please follow and like us: