छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में जिले में 12 से 14 सितंबर को राज्य स्तरीय सब जूनियर व कैडेट प्रतियोगिता का समापन जिला खेल परिसर सरकंडा में हुआ। जिसमें जिले के खिलाड़ियों में सबसे अधिक पदक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन होने का गौरव हासिल किया है।
समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुशांत शुक्ला, अध्यक्षता में श्रीमती किरण सिंह सहयोग फाउंडेशन, विशिष्ट अतिथि राकेश जायसवाल (ज्वाइंट डायरेक्टर), उमेश गोराहा, हरि ओम कश्यप, श्रीमती मनोरमा यादव, शैलेश देवांगन, श्रीमती रेखा सूर्यवंशी तथा अन्य अतिथि उपस्थित रहे. प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
जिला जूडो संघ के सचिव राजकुमार जायसवाल ने बताया कि 3 दिवसीय चैंपियनशिप में प्रदेश के सबजूनियर में 5 स्वर्ण पदक व 2 कांस्य पदक तथा कैडेट वर्ग में 7 स्वर्ण पदक व 2 कांस्य पदक प्राप्त करके कुल 12 स्वर्ण तथा 4 कांस्य पदक कर जिला ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया. दूसरे स्थान पर कोंडागांव और तीसरे स्थान पर बलौदा बाजार की टीम रही। जिले के 30 किलो वर्ग भार में आर्यन जायसवाल ने स्वर्ण पदक, 50 किलो वर्ग भार में विराट साहू ने कांस्य पदक, 66 किलो में आशीष जायसवाल ने स्वर्ण पदक, सबजूनियर बालिका वर्ग 28 किलो में नंदिता निर्मलकर ने स्वर्ण पदक, 40किलो में अंशिका ठाकुर ने कांस्य पदक, 52 किलो में श्वेता गोस्वामी ने स्वर्ण पदक, 57 किलो में भूमिका केवट ने स्वर्ण पदक, 57 किलो में धानी सिन्हा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उसी प्रकार कैडेट वर्ग में 40 किलो में खुशी चूटेल ने कांस्य पदक, 44 किलो में अन्वेशा शर्मा ने कांस्य पदक, 48 किलो में निशा जायसवाल ने स्वर्ण पदक, 57 किलो में आकांक्षा जायसवाल ने स्वर्ण पदक, 63 किलो में साक्षी गोस्वामी ने स्वर्ण पदक, 70 किलो में साधना जायसवाल ने स्वर्ण पदक व कैडेट बालक वर्ग में 66 किलमें पंकज जायसवाल स्वर्ण पदक, 73 किलो में ओम साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त करके जिले का नाम रौशन किया है। जिले से कोच अभिषेक जायसवाल व मैनेजर शारदा गोस्वामी थे.
