6वी राष्ट्रीय थाईबॉक्सिंग स्पर्धा वाराणसी मे आयोजित हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 106 पदक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
KHELNEWZ CENTRAL DESK नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप 10 अक्टूबर से उड़ीसा में
छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने हिस्सा लिया था. जिसमे निर्णायक के रूप में छत्तीसगढ़ थाईबॉक्सिंग संघ के सचिव राजेश कुमार ने अपना योगदान दिया एवं कोच के रूप में महेश देवांगन और टीम मैनेजर के तौर पर रवींद्र कुमार साहू ने अपना योगदान प्रदान किया।

रायपुर जिला के शिवोम विद्यापीठ स्कूल के ऊर्जा भगत, नमन जैन, अनंत आहार, ओम शर्मा, आयुष गंधर्व और निर्वेद कश्यप का स्वर्ण पदक , भूमि अग्रवाल, अंश हरिनखेड़े, यजत सोनी और कपिल नारायण को रजत पदक , संजोली ठाकुर, वेन्या देवांगन, वर्षा देवांगन, कुणाल साहू, किशन सिंह, आशीष लिल्हारे और आयुष सिंह को कांस्य पदक मिला. सभी खिलाड़ियों को उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने रायपुर स्थित निवास पर खिलाड़ियों को बधाई दिए.