खेलों के प्रति विद्यार्थियों एवं जनसामान्य में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से क्रिड़ा भारती द्वारा क्रिड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन रविवार, 14 सितम्बर को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से सुबह 5:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। प्रतिभागी अपनी सुविधा अनुसार किसी भी समय लॉगिन कर परीक्षा दे सकेंगे।राज्य में इस परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 8,000 से अधिक पंजीयन पूरे हो चुके हैं और 12 सितम्बर 2025 पंजीयन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। क्रिड़ा भारती के कार्यकर्ता लगातार विभिन्न जिलों में विद्यार्थियों तक यह जानकारी पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे अपने पंजीयन आईडी को सुरक्षित रखें। परीक्षा में खेल एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।पुरस्कार विवरण • प्रथम पुरस्कार : ₹1,00,000 (एक विजेता) • द्वितीय पुरस्कार : ₹50,000 (दो विजेता) • तृतीय पुरस्कार : ₹25,000 (दो विजेता) • चतुर्थ पुरस्कार : ₹11,000 (देशभर के 16 क्षेत्रों में से प्रत्येक क्षेत्र के एक विजेता)ये पुरस्कार चैतन्य कुमार कश्यप फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित किए जा रहे हैं। परीक्षा का परिणाम 15 सितम्बर सायं 5:00 बजे घोषित किया जाएगा।छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।संपर्क :🌐 www.kreedabharati.org📧 kreedabharatikaryalay@gmail.com📱 KreedaBharatiOfficial
