23वीं राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता 12,13 एवं 14 सितंबर को बालोद में आयोजित है. प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 15 जिले एवं 05 यूनिट के बालक एवं बालिका खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. यह प्रतियोगिता भारतीय भारोत्तोलन संघ के न्यू वजन वर्ग समूह में आयोजित होगी. जिसमें बालक के 08 एवं बालिका के 08 वर्ग समूह होंगे.

प्रतियोगिता में 12 सितम्बर शाम 5 बजे मैनेजर मीटिंग एवं टैक्निकल मीटिंग होगा, जिसमें खेल के नए नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।13 सितंबर को सुबह 07 बजे 44kg बालिका का वजन लिया जाएगा. प्रतियोगिता सुबह 09 बजे से प्रारंभ होगा। इसी तरह 08 बजे बालक 56kg ग्रुप का वजन ले कर 11 बजे प्रतियोगिता शुरू होगा. स्पर्धा का उद्घाटन दोपहर 12 बजे होगा एवं 14 सितंबर शाम 05 बजे संघ के अध्यक्ष विजय बघेल जी द्वारा किया जाएगा।
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी की जर्सी का हुआ अनावरण
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के राष्ट्रीय निर्णायक रुस्तम सारंग, राजेश जंघेल, नंदू जंघेल, जयंत बागची, मनीष, अशोक साहू, ललित साहू, जुगल राम, अजय दीप, माधुरी साहू, छबि राम, ओम प्रकाश, कोमल सोनी, सुमित सिन्हा, चित्तेश्वर साहू, सुषमा ढीमर, टैक्निकल कंट्रोरल साकेत जघेल, साहिल कटरे होंगे।
इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों का वजन वेटलिफ्टिंग कास्ट्यूम में ही होगा, बिना कास्ट्यूम के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे. प्रतियोगिता के आधार पर छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन के टीम का चयन किया जाएगा जो दिसंबर के तीसरे सप्ताह में मोदी नगर ( उत्तरप्रदेश ) में हिस्सा लेंगे. यह जानकारी संघ के महासचिव डॉ राजेश जंघेल ने दिया.