Kabaddi

KHELNEWZ BILASPUR DESK कोटा ब्लाक कबड्डी संघ बैठक में अध्यक्ष राय सिंह यादव सर्वसम्मति से चुने गए

कोटा ब्लाक कबड्डी संघ की वार्षिक बैठक मे सर्वसम्मति से राय सिंह यादव को अध्यक्ष के रूप मे चुना गया है. संघ का बैठक बेलगहना कोटा रोड पर आयोजित किया गया. जिसमे ब्लाक कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व निर्णायको की उपस्थिति मे अध्यक्ष राय सिंह यादव को सभी की सहमति से छत्तीसगढ़ व जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव व जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा की उपस्थिति मे चुने गये.

कोटा ब्लाक संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष बुधराम मरकाम को बनाया गया, ब्लाक उपाध्यक्ष भूपेंद्र पाण्डेय, घनश्याम श्रीवास व सचिव नन्द कुमार ध्रुव सह सचिव भरत यादव को चुने गये. कोषाध्यक्ष धाम सिंह मरावी, सह कोषाध्यक्ष विजय राज कोटा ब्लाक कबड्डी संघ संरक्षक के रूप मे कुंज राम ध्रुव, शिवरतन करसायल, प्रदीप सिदार और रंजीत पवार को बनाया गया.

बैठक मे सभी सदस्यों की उपस्थिति मे आगामी कोटा ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग महिला व पुरुष आयोजन पर भी चर्चा किया गया, जो नवंबर मे रतनपुर या कोटा मे आयोजित किया जायेगा. कोटा जोन जिसका प्रभारी हेम सिंह पोर्ते व विजय राज को रतनपुर जोन प्रभारी धन सिंह पोर्ते व शिव कुमार कैवर्त को बनाया गया. करगीकला जोन प्रभारी श्रीकांत गहवाई को बनाया गया. बेलगहना जोन प्रभारी शिव शम्भू जगत को नियुक्त किया गया है. सभी जोन प्रभारी का मुख्य कार्य संबंधित गॉव की टीम का पंजीयन कराना ताकि आगामी प्रतियोगिता मे पंजीकृत टीम ही प्रतियोगिता मे भाग ले सके. जिससे एक गॉव एक पंचायत और एक क्लब की पंजीकृत टीम जिला मे होने वाली प्रतियोगिता मे भाग ले सके. इस बैठक मे नए सदस्यों को भी संघ मे जोड़ा गया. इस दौरान ब्लाक कबड्डी संघ सदस्य रूप सिंह नेटी, यशवंत प्रधान, भारत राज, मोहन वैष्णव, गुलाब सिंह श्याम, अमित आदि सदस्य उपस्थित थे.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *