Cricket

KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला क्रिकेट संघ की अंडर 19 की सम्भावित टीम हुआ घोषित

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार जिला क्रिकेट संघ द्वारा 5 सितंबर को आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल में ट्रायल लिया गया।जिसके चयनकर्ता रितेश शुक्ला, सुशांत शुक्ला, अभिनव शर्मा और अतुल शर्मा थे।अंडर 19 के ट्रायल के दौरान कुल 134 खिलाड़ी ट्रॉयल देने पहुंचे थे।

जिसमें बिलासपुर के अलावा पेंड्रा, मरवाही, तखतपुर, मुंगेली, जांजगीर, कोरबा, कोटा, मस्तूरी, बिल्हा ,सीपत और रायगढ़ से खिलाड़ी शामिल थे।ट्रायल की प्रक्रिया सुबह 9 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने सर्वप्रथम फॉर्म और डॉक्यूमेंट को जमा कर अपने अपने नाम दर्ज कराए। उसके पश्चात लड़कों को फिटनेस, कैचिंग फील्डिंग कराई गई फिर गेंदबाजी, बल्लेबाजी कराया गया। सभी खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट स्किल का दम दिखाया.

KHELNEWZ MAHASAMUND DESK श्री शिवाय क्रिकेट अकादमी की जर्सी का हुआ अनावरण

अंडर 19 कैंप के लिए चयनित सम्भावित खिलाड़ियों में

आर्यन एम सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, विग्नेश गिरी, नैवेद्य गुप्ता (अंबिकापुर), जयंत यादव, शैवाल सरकार, अक्षत श्रीवास्तव, श्रीसंत खरे (मुंगेली) रेहांश बघेल, आयुष तोडेकर , आर्यन सिंह , समर्पित राज एंड्रयूज, ललित सोनकर, रणवीर चड्ढा , उत्कर्ष तिवारी, आरव राय, उत्कृष्ट तिवारी, सक्षम चौबे (रायगढ़), आयुष शर्मा, प्रथम मोटवानी, आयान उपाध्याय ( मुंगेली), सिद्धार्थ मिश्रा ( कोटा), आकाशदीप सिंग, सिद्धांत सिंह( मुंगेली), आदित्य देव खटकर, हर्षित सिंह, अमन मौर्य, जी कविश नायडू, अक्षर सलूजा, हिमांशु सिंह, राज श्रीवास, नमन चंद्राकर, शौर्य तिवारी, संजय कुमार पाटले, शोभित सिंह चौहान, शौर्य प्रताप सिंह, सात्विक शुक्ला, कुशाग्र तिवारी, दक्ष चौबे, संदेश दुबे, सौरभ कुमार, वेदांत श्रीवास्तव , प्रतीक कुशवाहा, अचिंत्य सक्सेना, अरहम अहमद, अरहान अहमद, हर्ष कुमार, जय मोहरे (लोरमी) कोमल मारकंडे( कोटा), मनीष यादव, दुर्गेश साहू, सूर्यांश स्वर्णकार, को कैंप के लिए चयनित किया गया है।

KHELNEWZ BEMETARA DESK राज्य शालेय गतका खेल मे बेमेतरा के 11 खिलाड़ियों का हुआ चयन

सभी चयनित खिलाड़ी 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे कोनी के आधारशीला विद्या मंदिर में कैंप लगाया जाएगा और सभी खिलाड़ी कलर वेशभूषा में उपस्थित होंगे. सभी खिलाड़ी समय का ध्यान जरूर दे, समय पर उपस्थित नहीं होने पर कैंप से बाहर कर दिया जाएगा और किसी भी प्रकार के बहाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कैंप में सभी प्रकार के क्रिकेट के बारीकियों पर कार्य किया जाएगा जिससे चयनित खिलाड़ी अपने क्रिकेट स्किल को और मजबूत कर सके । कैंप के दौरान सिलेक्शन मैच भी कराया जाएगा जिसके प्रदर्शन के आधार पर बिलासपुर की टीम बनाई जाएगी. यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *