10 से 14 सितम्बर तक मलेशिया के पुत्रजया मे आयोजित 19 वी अंतर्राष्ट्रीय कैनो पोलो चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल के साथ प्रशांत सिंह रघुवंशी, सह सचिव, भारतीय एवं सह सचिव प्रदेश कायकिंग एण्ड कैनोइगं संघ, सह सचिव राज्य ओलिंपिक संघ को भारतीय टीम का ऑफिशयल नियुक्त किया गया है.

राज्य के प्रशांत सिंह रघुवंशी भारत की 15 खिलाड़ियो की टीम के साथ 09 सितम्बर को दोपहर 01 बजे दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से मलेशिया के लिये रवाना होंगेइस अवसर पर बलदेव सिंह भाटिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ, रोहित काले कार्यकारी अध्यक्ष, अभिजीत मिश्रा सचिव, अमरजीत छाबड़ा सह सचिव ने शुभकामनाएं दिए.
Please follow and like us: