
राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता बिलासपुर में 3 से 7 सितम्बर के बीच संपन्न हुआ. जिसमे जिले के खिलाड़ियों का रहा दबदबा। अंडर 11 और 13 की राज्य स्तरीय स्पर्धा में सभ्य ध्रुव ने जहां एकल में रायपुर के श्यामल कृष्ण तिवारी को 21-14, 21-14 से वहीं युगल में अपने साथी खिलाड़ी जोगी निशिल माधव के साथ खेलते हुए, रायपुर के आर्यन चेल्लानी और विराग सिंह की जोड़ी को 21-17, 21-13 से सीधे सेटों में हराकर खिताब पर कब्जा किया।

वहीं बालिका एकल अंडर 11 का खिताब भी दुर्ग की अराध्या देवांगन ने जीत कर राज्य अंडर 11 के कुल चार में से तीन खिताबों पर दुर्ग जिले की मुहर लगा दी। अराध्या ने फाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी रायपुर की अन्विका अग्रवाल को आसानी से 21-9 एवं 21-16 से परास्त किया।जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष जयथॉमस, उपाध्यक्ष जयंत देवांगन, कोषाध्यक्ष विनय विश्वा, सचिव श्रीमती संगीता राजगोपालन, सह सचिव श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों, अमनलाल और यश देवांगन को बधाई दिए. जिले के ही अथर्व अमितेश ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता, ऐसे खिलाड़ियों में दर्शिता जैन, तनीशा परमार,तिथी थवकर,आरुष साहा, रूद्रांश, सेजल वर्मा, सानवी पल प्रमुख रहे।