
75वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो लुधियाना में जारी है में बालिकाओं की टीम ने 9वा स्थान प्राप्त किया. आज खेले गए 9वे 10वे पोजिशन मैच में छत्तीसगढ़ की बालिकाओं की टीम ने राजस्थान को 81/59 अंकों से पराजित किया. जिसमें टीम की यंगेस्ट खिलाड़ी रूमी ने 20 पॉइंट्स, नताशा ने 19 कोमलदीप ने 10 , सारा ने 10 निधि ने 5 अदिति कोड़पे 5 अंजलि कोड़पे 5 देविका ने 4 एवं अवनी ने 3 पॉइंट्स बनाए. टीम ने पहले मैच में उत्तराखण्ड को 68/30, दिल्ली को 65/59 से पराजित किया था. जम्मू कश्मीर से वॉकओवर मिला फिर आंध्रा प्रदेश को 52/42 से पराजित किया था. इस प्रकार बालिका टीम ने ग्रुप डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। कल खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम उत्तर प्रदेश से कड़े संघर्ष में 60/55 से पराजित हुई थी।
टीम में रूमी, अंजलि कोड़पे, अदिति कोड़पे, अंजनी, नताशा (सभी राजनांदगांव जिला), कोमलदीप कौर, देविका सारा सिंह (सभी भिलाई नगर निगम), जिज्ञासा सोनी (बी एस पी), निधि, राइमा (महासमुंद जिला) अवनी (रायपुर जिला) मुख्य कोच (राधा राव) सहायक कोच (जन्नत अली)मैनेजर(अर्चना निषाद) ।