
22 वी राज्य स्तरीय जूनियर और अंडर 23 बालक/ बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव ने खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी पूरी मेहनत करें इस क्रम में सरकार खेलों को आगे बढ़ाने हेतु सभी प्रयास करेगी और छत्तीसगढ़ में खेलो हेतु सारी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्वागत समिति के अध्यक्ष एवं बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री से आह्वान किया कि इस स्टेडियम में इनडोर एवं आउटडोर के चारों ओर बनाय गए कक्षों को सुधार कर दो दो कक्ष खेल संघ को आवंटित किए जाएं, जिस पर वर्ष भर खेल संघ यहां अपनी गतिविधि संचालित करेंगे.

श्री साव ने खेल विभाग को इसका प्रस्ताव प्रस्तुत करने एवं अन्य खेलो की भी अकादमी बनाने का निर्देश दिये.विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती पूजा विधानी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सिंह, रामदेव कुमावत उपस्थित रहे.
मिडले रिले 16 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रायपुर की टीम, दूसरे स्थान पर दंतेवाड़ा की टीम एवं तीसरे स्थान पर कोरबा की टीम रही. अंडर 18 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर दंतेवाड़ा की टीम दूसरे स्थान पर कवर्धा की टीम और तीसरे स्थान पर शक्ति की टीम रही. 4 * 100 अंडर 20 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर धमतरी की टीम दूसरे स्थान पर जांजगीर की टीम तीसरे स्थान पर रायगढ़ की टीम रही.अंडर 23 बालक 4 * 100 रिले में प्रथम स्थान पर कवर्धा की टीम दूसरे स्थान पर बिलासपुर की टीम और तीसरे स्थान पर बेमेतरा की टीम रही. सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में सभी तकनीकी अधिकारियों का सम्मान किया गया. ओवरऑल चैंपियन टीम बिलासपुर जिला, द्वितीय स्थान पर रायपुर जिला, तृतीय स्थान पर दंतेवाड़ा एवं दुर्ग जिला संयुक्त रूप से विजेता रहे. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के प्रवक्ता हेमंत परिहार ने दिया.