
जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 11, 13, बालक, बालिकाओं की चैंपियनशिप का आयोजन रेड डायमंड स्पोर्ट्स सेंटर में 3 से 7 सितंबर तक आयोजित हुआ. जिसमें प्रदेश के 20 जिलों के 192 खिलाड़ियों ने भाग लिया. रविवार दोपहर 1:00 बजे प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल की उपस्थिति में समापन हुआ।

विजेता खिलाडियों में
अंडर 11 बालक एकल सभ्य कुमार ध्रुव विजेता
श्यामल कृष्ण तिवारी, उप विजेता
अंडर 11 बालिका एकल आराध्या देवांगन विजेता अनविका अग्रवाल, उप विजेता
अंडर 11 बालिका युगल अनविका अग्रवाल, वंशिका यादव, विजेता पाखी अग्रवाल रुबानी कौर भाटिया उप विजेता
अंडर 11 बालक युगल जोगी निशिल माधव सभ्य कुमार ध्रुव विजेता, आर्यन चेलानी विराज सिंह उप विजेता

अंडर 13 बालक एकल शाश्वतश्री मिश्रा, विजेता नक्श निर्विकार सिंह उप विजेता
अंडर 13 बालिका एकल खनक साहू विजेता सानवी गुप्ता उप विजेता
अंडर 13 बालक युगल आरुष गुरबानी आर्यादेव सिंह ठाकुर, विजेता कृशव भटनागर तक्ष घोघड़े उप विजेता
अंडर 13 बालिका युगल खनक साहू सानवी गुप्ता विजेता जायना खान संस्कृति शुक्ला उप विजेता

पुरस्कार वितरण में विधायक अमर अग्रवाल द्वारा विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विधायक महोदय द्वारा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया और उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए निरंतर खेल से जुड़े रहने और इसी तरह खिताब प्राप्त कर प्रदेश का नाम रौशन करने का मंत्र सभी खिलाड़ियों को प्रदान किए।

मुख्य अतिथि द्वारा राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य भूमिका का निभाने वाले टेक्निकल टीम जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश चीफ रेफरी प्रताप भट्टाचार्य, मैच कंट्रोलर गुरदीप सिंह एवं उनकी समस्त टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अरविंद गोयल एवं सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलजुल कर काम किया. स्पर्धा में रेड डायमंड स्पोर्ट सेंटर के संचालक एवं संघ के उपाध्यक्ष मनीष उभरानी का सहयोग सराहनीय रहा और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के गौरवपूर्ण समापन कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी, सदस्य, खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।