
22वी छत्तीसगढ़ सब जूनियर, जूनियर एवं अंडर 23 राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 5 से 7 सितंबर तक बहतराई एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें आज मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल उपस्थित रहकर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही कहा की बिलासपुर में खेल के विकास में कोई कमी नहीं होने देंगे.

कार्यक्रम के अध्यक्ष सुशांत शुक्ला ने स्टेडियम को और अच्छा बनाने की बात कही. 20 करोड़ के कार्य कराये जा रहे हैं और सुधार कार्य हेतु मिलकर प्रयास करेंगे. इस प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी पी जे सेबस्टियन, के श्रीनिवास ,दीपक जे पटेल, रवि देशमुख, अभ्युदय तिवारी, संजय केवर्थ, प्रमोद धीवर, स्नेह यादव, गुरमीत अटवाल, मंतोष साहू, अरुण पाल ,सुरेश कुमार, श्रीमती सुब्रजा उपस्थित रही.

आयोजन में महासचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ अमरनाथ सिंह, जसविंदर सिंह भाटिया, सुशील मिश्रा, पीजी जय कृष्णन, टी रमेश बाबू, सुभाष कुमार, के श्रीनिवास, अमिताभ मानिकपुरी, देवेंद्र राठौर ,दीपक साहू, सुनील पटेल, रामदेव, गोविंद राव, प्रियांशु एवं अजीत ने आयोजन को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाए.

इस प्रतियोगिता में विजेता अंडर 20 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राहुल कुमार वर्मा जशपुर, दूसरे सौरव पाल जशपुर से एवं मुकेश पाल तीसरे स्थान पर बीजापुर से रहे.अंडर 20 बालिका वर्ग 5000 मी में सोनिका राजवाड़े प्रथम स्थान पर सूरजपुर से, दूसरे स्थान पर निशा साहू राजनांदगांव, तीसरे स्थान पर लिकेश्वरी ताराम कांकेर से रही.
अंडर 23 बालक वर्ग 5000 मीटर में प्रथम स्थान पर छत्रपाल राजनांदगांव से, विजय कुमार नारायणपुर से, दूसरे स्थान योगजीत कवर्धा से तीसरे स्थान पर रहे.गर्ल्स अंडर 18 हाई जंप में एडविना कांत प्रथम शक्ति से, किरण ध्रुव रायपुर से दूसरे स्थान पर, खिलेश्वरी खरास शक्ति से तीसरे स्थान पर रही. भाला फेक अंडर 16 बालिका वर्ग रानू भोगमी दंतेवाड़ा से प्रथम स्थान, भूमिका बीजापुर से दूसरे स्थान, लक्षिता यादव शक्ति से तीसरे स्थान पर रही.
भाला फेक अंडर 16 बालक वर्ग में राजेश इतम दंतेवाड़ा से प्रथम, उत्कर्ष इक्का सरगुजा से दूसरा, अनंत कुमार रायपुर से तीसरे स्थान पर रहे.भाला फेक अंडर 18 बालक वर्ग में विजय कुमार यादव रायपुर प्रथम, शौर्य अग्रवाल रायपुर दूसरे स्थान पर एवं देवलाल बिलासपुर से तीसरे स्थान पर रहे, भाला फेंक में अनन्या सृष्टि भोई बिलासपुर से प्रथम, अंजलि साहू कोरबा से द्वितीय एवं अंजलि राठौर कोरबा से तीसरे स्थान पर रही.गोला फेक अंडर 18 बालिका वर्ग में मिताली विश्वास रायपुर से प्रथम ,संधनी साहू बलोदा बाजार से द्वितीय, बी मीमांसा दुर्ग से तीसरे स्थान पर रही.
अंडर 16 गोला फेक बालिका वर्ग में सुखमति दंतेवाड़ा प्रथम स्थान ,दीक्षा यादव शक्ति दूसरे स्थान, वर्षा साहू कोरबा तीसरे स्थान पर रहे. तवा फेक अंडर 16 बालक वर्ग में सिद्धार्थ नागेश रायपुर से प्रथम अनिल साहू रायपुर से दूसरे एवं भूपेश सिंह बालोंद से तीसरे स्थान पर रहे.
तवा फेक अंडर 20 बालक वर्ग में अनिरुद्ध विश्वास भिलाई स्टील प्लांट से प्रथम ,अभय कुमार बिलासपुर से दूसरे स्थान पर रामचरण कोरबा से तीसरे स्थान पर रहे. तवा फेक अंडर 23 बालक वर्ग में अंकित अहलावत बिलासपुर से प्रथम ओम प्रकाश यादव रायपुर से द्वितीय एवं उदय गड़ेवाल रायपुर से तीसरे स्थान पर रहे.
सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया एवं आने वाले राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के द्वारा दी गई. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया.