
बलौदा बाजार में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग की U-14 बालिका रग्बी टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. जिसमें संभाग की रग्बी टीम में स्वामी आत्मानंद स्कूल हसदा बेमेतरा के लगभग 10 खिलाड़ी शामिल थे. खिलाड़ियों की जीत पर संस्था प्रमुख दुष्यन्त कुमार परगनिहा, बलिराम धीवर अध्यक्ष शाला विकास समिति, चंद्र शेखर परगनिहा सरपंच तथा संध्या परगनिहा आदि सभी ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दिए. यह जानकारी हसदा स्कूल के व्यायाम शिक्षक लोकेश्वर राव ने दिया.