
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी वर्गो का इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच कराया जाएगा। जिसके लिए संघ द्वारा सभी जिला को निर्देशित किया गया है की सभी ग्रुपों का ट्रायल कराया जाए.
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK इशाक बने एन.आई.एस.सर्टिफाइड क्रिकेट कोच
क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अंडर 19 वनडे 5 सितंबर सुबह 9:00 बजे कोनी के आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल में ट्रायल लिया जाएगा ।जिसके लिए सभी खिलाड़ी अपना ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जैसे अंतिम 6 साल के मार्कशीट , पीवीसी आधार कार्ड, डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है और रजिस्ट्रेशन फीस 500 रूपये देने होंगे. ट्रायल सफ़ेद ड्यूस बॉल में लिया जाएगा.

सभी खिलाड़ी को कलर ड्रेस में उपस्थित होना है।इस वर्ष जो ट्रायल लिया जा रहा है वह 2026 सत्र के लिए है. जिसके लिए अंडर 19 के लिए इस वर्ष कट ऑफ डेट निर्धारीत किया गया है जो कि 1 सितंबर 2007 के बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी ही इसमें भाग ले सकते हैं। ट्रायल के लिए फॉर्म जिला क्रिकेट संघ के ऑफिस में प्राप्त होगा और फॉर्म को ऑफिस में ही सबमिट करना होगा. जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर के ऑफिस सरजू बगीचा मसानगंज में दोपहर के 2:00 से 5:00 बजे के मध्य फॉर्म दिया जाएगा और फॉर्म सबमिट किया जाएगा.

ऐसे खिलाड़ी जो दूर किसी गांव में रहते है जैसे पेंड्रा, मुंगेली ऐसे खिलाड़ी व्हाट्सएप में मैसेज कर फॉर्म ले सकते हैं और शहर के आस पास के खिलाड़ी ऑफिस में जाकर फॉर्म सबमिट करेंगे और ट्रायल के दिन किसी प्रकार का फॉर्म नहीं भरा जाएगा।

सभी खिलाड़ीयो को अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के अलावा सभी डॉक्यूमेंट के फोटो कॉपी जमा करना होगा जिसके लिए महेश दत्त मिश्रा के मोबाइल नंबर 7415798292 में संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा सोनल वैष्णव 9981027543 को भी संपर्क कर सकते हैं।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।