
जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 03 दिवसीय आयोजन 29 से 31 अगस्त तक हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा में विभिन्न आयोजन के साथ संपन्न हुआ.

जिसमें 29 अगस्त को मिनी स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा महासमुंद रूपकुमारी चौधरी ने किया. जिसमें विधायक योगेश्वर राजू सिंहा, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, प्रदीप चंद्राकर, महेंद्र सिका, राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी सोनिया बंदे, अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी तोरण यादव आदि की उपस्थिति रहीं।

खेलों के पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में शामिल होने पंजीयन की प्रक्रिया 29 अगस्त से 20 सितम्बर तक रखा गया है। शासकीय उ मा विद्यालय बेमचा में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. जिसमें हॉकी प्रतियोगिता, बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता, फुगड़ी, दौड़ व अन्य खेल आयोजित किया गया।

खेल दिवस के दूसरे दिन 30 अगस्त को शा उमा विद्यालय बेमचा में विभिन्न इंडोर एवं आउटडोर खेलों कैरम, शतरंज, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं अतिथियों, नागरिकों, खिलाड़ियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई। ग्रामीण क्षेत्रों में फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने हर गली हर मैदान खेले सारा हिंदुस्तान एवं खेले भी खिले भी, मोर खेल मोर गौरव की थीम को लेकर आयोजन किया गया।

अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ट नागरिकों एवं बच्चों सहित खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ सायकल रैली में हुए शामिल
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर फिट इंडिया मोमेंट के तहत “संडे ऑन सायकल” अंतर्गत दिनांक 31 अगस्त को “सायकल रैली” का आयोजन बेमचा से प्रारंभ कर जिला जेल, पुलिस लाईन, परसदा, कौन्दकेरा से वापस बेमचा में संपन्न किया गया. जिसमें 200 से अधिक लोगों ने फिट इंडिया शपथ ग्रहण कर फिटनेस के लिए संडे सायकल रैली में जागरूकता का संदेश दिया।

खेल दिवस में वर्षा कोसरे बॉल बैडमिंटन, सागर सेन हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिले में नागरिकों को फिटनेस, प्रदूषण रोकने, बेहतर स्वास्थ्य लाभ, बीमारी से बचाव को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से हिट हॉप जुंबा हितेश यादव की टीम द्वारा किया गया।

सायकल रैली में खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, राहुल चन्द्राकर अध्यक्ष जिला हॉकी संघ, डॉ. रामशरण चन्द्राकर वरिष्ठ नागरिक, रितेश रामटेके ए. एस.आई. पुलिस बटालियन, मोती धृतलहरे प्रधान आरक्षक पुलिस बटालियन, तुलेंद्र सागर व्याख्याता स्काउट मास्टर, व्यायाम शिक्षक सेवन दास मानिकपुरी, इमरान अली, टाकेश्वर प्रसाद साहू संकुल समन्वयक, छात्रावास अधीक्षक मदन चौधरी, शुभम तिवारी, कुंदन चंद्राकर, दुलामनी रौतिया उपस्थित रहे।